Google

सोमवार, 28 मार्च 2011

भारत-पाक गृह सचिव स्तरीय वार्ता शुरू

भारत-पाक गृह सचिव स्तरीय वार्ता शुरू



नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच गृह सचिव स्तरीय बैठक सोमवार को यहां शुरू हो गई। वार्ता में आतंकवाद से निपटने, मुंबई हमले के संदिग्धों पर मुकदमा चलाने, वीजा नियमों, मादक पदार्थो की तस्करी और जाली नोटों की समस्या जैसे पेचीदा मुद्दों की समीक्षा हो सकती है।

इस बैठक में भारतीय शिष्टमंडल की अगुवाई गृहसचिव जी के पिल्लै और पाकिस्तानी शिष्टमंडल की अगुवाई वहां के गृह सचिव चौधरी कमर जमां कर रहे है। भारतीय शिष्टमंडल में आंतरिक सुरक्षा मामलों के विशेष सचिव यू के बंसल और राष्ट्रीय जांच एजेंसी के प्रमुख एस सी चीमा भी शामिल है। बातचीत एक होटल में हो रही है और इसके शाम पांच बजे तक चलने की संभावना है।

दो दिवसीय गृहसचिव स्तरीय वार्ता में भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त शाहिद मलिक भी दिखाई दिए। 2008 के मुंबई हमलों के बाद दोनों देशों में पहली बार गृह सचिव स्तरीय बातचीत हो रही है। सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्ष मछुआरों का मसला भी उठा सकते है।

ज्ञात हो कि 2008 में 10 पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा मुंबई पर किए गए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ समग्र बातचीत स्थगित कर दी थी।